Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2018

ओलिवर को पहली बार 10 से ज्यादा विकेट मिले, दक्षिण अफ्रीका को 149 रन का लक्ष्य

तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर (5/59) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में केवल 190 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ओलिवर ने पहली पारी में छह विकेट लिए थे। इस तरह से उन्हें मैच में कुल 11 विकेट मिले। टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओलिवर ने 10 या उससे अधिक विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका का पहली पारी का स्कोर 223/10 रहा दक्षिण अफ्रीका को यह मुकाबला जीतने के लिए 149 रन का लक्ष्य मिला है। इससे पहले मैच के दूसरे दिन गुरुवार को तेम्बा बावुमा (53) के 12वें अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 223 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 45 रनों का योगदान दिया।  अच्छी शुरुआत के बावजूद 200 के अंदर सिमटा पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 42 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान ने पहली पारी में 181 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी ने चार-चार विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी पाक टीम को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत मिली।  पाकिस्तान की ओर से दो खिलाड़ियों ने अर्धशतक

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 10850 के नीचे

रुपये में मजबूती के बावजूद ग्लोबल मार्केट की सुस्‍त रफ्तार का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स करीब 200 अंक टूटकर 36060 के स्तर पर आ गया है. वहीं निफ्टी भी 56 अंक टूटकर 10832 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली ज्यादा है. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्‍स 307 अंक की बढ़त के साथ 36,270 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 82 अंक की तेजी के साथ 10,888 के स्‍तर पर रहा. बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत जोरदार बढ़त के साथ हुई है. रुपया मंगलवार को 22 पैसे की बढ़त के साथ 71.33 के स्तर पर खुला. इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 35 पैसे की बढ़त के साथ 71.55 के स्तर पर बंद हुआ था. पिछले सप्‍ताह ऐसी रही बाजार की चाल इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 35 अंक बढ़त के साथ 35,963 पर और निफ्टी 14 की तेजी के साथ 10, 805 पर बंद हुआ. वहीं गुरुवार को सेंसेक्स 150.57 अंकों की बढ़त के साथ 35,929.64 पर और निफ्टी 53.95 अंकों की तेजी के साथ 10,791.55 पर बंद हुआ . अगर बुधवार की बात करें तो प्रमुख इंडे

प्रत्यर्पण पर फैसले से पहले माल्या ने कहा- कर्ज की रकम ले लो लेकिन चोर मत कहो

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या (62) ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन ट्वीट कर कहा कि वह बैंकों का कर्ज चुकाने को तैयार है। माल्या ने कहा, "मैं अपील करता हूं, कृपया पैसे ले लो। मैं यह किस्सा खत्म करता चाहता हूं कि मैंने पैसे चुराए।" माल्या कह रहा है कि वह 100% कर्ज चुकाने को तैयार माल्या ने कहा कि यह बात समझ से परे है कि उसके सेटलमेंट के प्रस्ताव को प्रत्यर्पण के क्यों जोड़ा जा रहा है। लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में माल्या के प्रत्यर्पण का मामला चल रहा है । अदालत 10 दिसंबर को फैसला सुना सकती है। उधर, अगस्ता वेस्टलैंड डील के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पण कर मंगलवार रात भारत लाया गया था। माल्या के सेटलमेंट ऑफर को इस मामले से जोड़कर भी देखा जा रहा था। माल्या ने बुधवार को ट्वीट के जरिए भारतीय बैंकों और सरकार से अपील करते हुए कहा कि वह बैंकों का 100% कर्ज चुकाने को तैयार है। उसका प्रस्ताव मान लिया जाए। माल्या पर भारतीय बैंकों के 9,000 करोड़ रुपए बकाया हैं। वह मार्च 2016 में लंदन भाग गया था। माल्या ने कहा था कि नेता और मीडिया मेरे डिफॉल्टर हो